बिलासपुर। Traffic police: ट्रैफिक नियमों को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना रही है. जिले के शहरी व ग्रामीण थाना के सभी प्रमुख जगहों पर हुई सरप्राइज चेकिंग कर रही है. जिसके अनुसार तीन सवारी, बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे गये नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, संदेहास्पद वाहन, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म और संदिग्ध गाड़ियों की जांच की जा रही है.
Traffic police: ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाली या उन नियमों को तोड़ने वाले 206 वाहनों पर कार्रवाई की है. साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से 68 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया .