Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कबड्डी खेल के दौरान करंट से 3 खिलाड़ियों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शुक्रवार को कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में खेल के दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज आंधी व तूफान आया। इस दौरान मैदान में लगा टेंट उखड़कर 11 केवी बिजली की तार से टकरा गया। करंट की चपेट में आने से 3 खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग बेहोश हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला भाजपा अध्यक्ष सेवक राम नेताम और अन्य जनप्रतिनिधि तुरंत अस्पताल पहुंचे।

हादसे की जानकारी

सूत्रों के अनुसार, बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में शुक्रवार को कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था। घटना का समय सुबह 10-11 बजे के बीच बताया जा रहा है। मैच शुरू होने के बाद मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया। इसी दौरान मैदान में लगे टेंट का ढांचा उखड़कर बिजली की तार से टकराया।

हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग बेहोश होकर गिर पड़े। ग्रामीणों की मदद से घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती ने बताया कि अस्पताल लाए गए कुल 6 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य तीन का इलाज जारी है।

मृतकों और घायलों की जानकारी

मृतकों में एक कबड्डी टीम लीडर भी शामिल है। मृतकों के नाम और उम्र इस प्रकार हैं:

घायलों में शामिल हैं:

जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया

जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने सरकार से मृतकों और घायलों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Exit mobile version