Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दुर्ग में पत्रकार पर हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम सेलूद में एक पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी भी इस मामले के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 4 सितंबर को हुई थी जब पत्रकार किशन हिरवानी अपने फोटो स्टूडियो में मौजूद थे। इसी दौरान दो व्यक्ति फोटो खिंचवाने के बहाने आए और अचानक किशन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने किशन के सिर और शरीर पर लाठियों से वार किए। इस हमले में किशन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया। किशन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने पकड़े 5 आरोपी

पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के नाम भावेश साहू, भुनेश्वर आग्नेकर, ऋषि ठाकुर, राकेश मारकण्डे और यतीश चंद्राकर हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं।

मास्टरमाइंड की तलाश

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इस हमले के पीछे सेलूद के वर्षा रेस्टोरेंट के संचालक देवानंद साहू उर्फ देवा का हाथ है। देवानंद ने ही इन आरोपियों को किशन पर हमला करने के लिए उकसाया था। देवानंद का किशन से पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस देवानंद की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक का बयान

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और बाइक भी बरामद किए हैं। पुलिस अभी भी देवानंद की तलाश में जुटी हुई है।

पत्रकारों में रोष

इस घटना के बाद पत्रकारों में रोष है। पत्रकारों ने इस घटना की निंदा करते हुए मांग की है कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए।

Exit mobile version