रायपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के कारण 2 से 5 फरवरी तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे बिलासपुर-रायपुर रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द ट्रेनों की सूची:
- 2 फरवरी:
- 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर
- 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
- 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर
- 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
- 4 फरवरी:
- 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
- 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर
- 5 फरवरी:
- 58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर
- 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर
ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल की पुष्टि करने की सलाह दी जाती है।