हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर तकनीकी खराबी के चलते रेल यातायात ठप हो गया है। ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) केबल में खराबी और कटने की वजह से ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। इस कारण डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर दरभंगा एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 3-3 घंटे से रुकी हुई हैं। नागपुर की ओर से आने वाली ट्रेनें भी डिटेन हो रही हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, 28 दिसंबर को SCNL/NGP के माध्यम से सूचना मिली कि SKS-DKS के मध्य KM नंबर 958/27 और 957/21 में ट्रेन नंबर 22846 और N/RPLW का पेंटो ब्रोकन (पैंटोग्राफ टूटना) हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही गोंदिया आरपीएफ स्टाफ 9:15 बजे टॉवर वैगन से घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। हालांकि, रेलवे की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि समस्या को कब तक ठीक किया जाएगा।