CG News: दीपावली से पहले बालोद में पुलिसकर्मियों का थोक में तबादला

बालोद। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दीपावली पर्व से पहले तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बालोद जिले (Balod District) के पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केंद्र और विभिन्न थानों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों (Policemen) का थोक में तबादला (Transfer) कर दिया है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश में 2 उप निरीक्षक और 25 सहायक उप निरीक्षकों का नाम शामिल किया गया है।

Balod Police Transfer
खबर मितान https://khabarmitan.com

खबर मितान छत्तीसगढ़ का एकमात्र डिजिटल अर्बन और रूरल मीडिया नेटवर्क है। जिसमें आपको आपके आसपास की खबर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में मिल पाएगी। इसकी पत्रकारिता उन मुद्दों पर है जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया की चर्चा और ध्यान से बहुत दूर हैं। खबर मितान पर हम आपको ऐसी तथ्यों और बातों से भी रूबरू कराएंगे।

You May Also Like

More From Author