Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

क्या आप भी इस्तेमाल करते है ये App…छत्तीसगढ़ में हुई 1,00,00,000 से अधिक की ठगी

कवर्धा। “जल्दी अमीर बनो” के झांसे में युवाओं से करोड़ों की ठगी करने वाले Treasure NFT ऐप का बड़ा खुलासा हुआ है। यह फर्जी विदेशी ऐप अब तक देशभर के हजारों युवाओं को ठग चुका है और कवर्धा जिले में ही लगभग 1 करोड़ रुपये की चपत लगाई गई है। ऐप ने 25 दिन में रकम दोगुनी करने और डॉलर में रिटर्न देने का लालच दिया था, लेकिन जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया, तब ऐप और उससे जुड़ी कंपनी गायब हो गई।

छोटे शहर, बड़ा फॉरेन फ्रॉड

यह हाईटेक फ्रॉड सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि छोटे शहरों को भी निशाना बनाया गया। खास बात यह है कि स्थानीय युवाओं को ही एजेंट बना दिया गया, जो अपने दोस्तों और जान-पहचान वालों को “तेजी से कमाई” और “ऑनलाइन रोजगार” का झांसा देकर इस जाल में फंसाते रहे।

पूरी तरह से विदेशी फ्रॉड ऐप

जांच में यह सामने आया है कि Treasure NFT पूरी तरह से विदेशी ठगों द्वारा चलाया जा रहा फ्रॉड ऐप है, जिसने योजनाबद्ध तरीके से आर्थिक अपराध को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया।

पुलिस में शिकायत की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, ठगी के शिकार युवकों का एक दल जल्द ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने जा रहा है। इसके अलावा, जो लोग अब भी इस ऐप को प्रमोट कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है।

लगातार दी जा रही है चेतावनी

प्रशासन और साइबर सेल की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोग ऐसे फर्जी ऐप्स और स्कीमों के शिकार न हों। लेकिन इसके बावजूद कई लोग अब भी बिना जांच-पड़ताल के पैसा निवेश कर रहे हैं।

Exit mobile version