रायपुर। आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। भूरिया ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने के उद्देश्य से वे दौरे पर आए हैं। उन्होंने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को “कॉर्पोरेट के तलवे चाटने की ट्रेनिंग” करार दिया।
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
विक्रांत भूरिया ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा आदिवासी शोषण छत्तीसगढ़ में हो रहा है। आदिवासी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है और आदिवासियों को केवल मूर्तियों में कैद कर सम्मान देने की कोशिश हो रही है, जबकि ज़रूरत हक और अधिकार की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आदिवासी मुख्यमंत्री बना, जंगलों की कटाई शुरू हो गई और खनिज संपदा कॉर्पोरेट को सौंप दी गई। उन्होंने भाजपा पर “रबर स्टैंप आदिवासी” तैयार करने का आरोप लगाया।
RSS-भाजपा का राष्ट्र निर्माण में कोई योगदान नहीं: भूरिया
उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का देश के निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा है, इसलिए वे जनसंघर्ष की राजनीति को नहीं समझते। उन्होंने शराब घोटाले को लेकर भी आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाकर उन्हें पार्टी में शामिल होने या झूठे बयान देने को मजबूर कर रही है।
कांकेर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
कांकेर में होने वाले तीन दिवसीय आदिवासी प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए भूरिया ने कहा कि कांग्रेस केवल विचारधारा के बल पर लड़ रही है और युवाओं को प्रशिक्षण के ज़रिए जोड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में भाजपा के पास पैसा और पावर दोनों हैं, जबकि कांग्रेस के पास केवल विचार है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का पलटवार
विक्रांत भूरिया के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में आदिवासियों के लिए जितने कार्य हुए हैं, उतने कांग्रेस शासन में कभी नहीं हुए। उन्होंने भूरिया को “परिवार की चाटुकारिता करने वाला” बताया और कहा कि कांग्रेस को प्रशिक्षण का मतलब ही नहीं पता।
सांसद महेश कश्यप का भी हमला
सांसद महेश कश्यप ने भी विक्रांत भूरिया पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को काला पानी की सजा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने माओवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है। कश्यप ने कहा कि बीजेपी में एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है और एक गरीब किसान का बेटा सांसद बन सकता है—यह भाजपा की असली ताकत है।