ट्रिपल मर्डर : पति-पत्नी और मासूम की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप 

Korba : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हाईप्रोफाइल घटना सामने आई है. एक कमरे में पति-पत्नी और मासूम बच्चे का शव मिला. इस घटना से पूरे क्षेत्र में अशांति फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. यह पूरा मामला उरगा थाना का है.

जानकारी के मुताबिक, उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकरीचोली निवासी रजक परिवार के घर में एक पुरुष, एक महिला और दो साल की बच्ची का शव मिला. आज सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. गुरुवार की दरमियानी रात को कथित तौर पर जयराम रजक, उनकी पत्नी सुजाता रजक और उनकी दो साल की बेटि की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

You May Also Like

More From Author