सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले अभियान के दौरान जवानों ने कोईमेंटा पहाड़ी इलाके से नक्सलियों का खुफिया डंप बरामद किया। इसमें कंट्रीमेड रायफल, विस्फोटक और लोहे की भारी-भरकम सामग्री शामिल है।
कैसे चला अभियान?
जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त को जवानों को नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम मेट्टागुड़ा कैंप से रवाना हुई। टीम ने ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली, कोईमेंटा पहाड़ी, दारेली और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान कोईमेंटा पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई।
नक्सल डंप से मिली सामग्री
बरामदगी के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और सामग्री हाथ लगी। इनमें शामिल हैं—
- कंट्रीमेड रायफल
- बीजीएल लांचर और उसका बैरल
- यूएवी नेत्रा का टूटा हुआ प्रोपेलर
- इलेक्ट्रिक होल्डर वेल्डिंग मशीन
- बेंच वाइस और स्टील पाइप
- 7 लोहे के छड़
- करीब 2 किलो वजनी 45 बेस प्लेट
- 8 किलो के 47 पोल एंगलर
- लगभग 480 आयरन क्लैंप
- 35 ग्राउंड सपोर्टर और अन्य दर्जनों क्लैंप
- एक टी-टाइप क्लैंप
- काली वर्दी, एम्युनेशन पाउच और टूटी हुई इन्वर्टर बैटरी
- 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और एक एक्सटेंशन बोर्ड
नक्सलियों को बड़ा झटका
सुरक्षाबलों द्वारा जब्त की गई यह सामग्री नक्सलियों के लिए विस्फोटक और अन्य हथियार बनाने में इस्तेमाल होती थी। अधिकारियों का मानना है कि इस बरामदगी से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है और उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है।