India & World Today | Latest | Breaking News –

आवारा कुत्तों से परेशान डॉक्टर ने की अजीब मांग, पत्र पढ़कर होंगे हैरान!

stray dog

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर द्वारा लिखा गया पत्र इन दिनों खूब चर्चा में है। पत्र में डॉक्टर ने मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वे आवारा कुत्तों के आतंक के कारण उन्हें किराए में राहत प्रदान करें। यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है |

क्या लिखा है पत्र में ?

चूंकि हमारे शहर सागर में आवारा कुत्ते एक हिंसक खतरा बन कर मौजूद हैं, लेकिन पशु प्रेमियों और पशु क्रूरता निषेध कानून के पक्षधरो की वजह से हमारे मोहल्लों में, कुत्ते हमारे बच्चों को नोच रहे हैं |

जिस देश में इन्सानी हकूक के तो ठिकाने नहीं हैं और आम आदमी बिना किसी मानव अधिकार के अपनी जिन्दगी जी कर, मर जाता है, वहां पशुअधिकार जैसी नफासत की बात करना कुछ ज्यादा रोमांटिक नहीं हो गया ?

महोदय, हमारे बच्चों को कुत्तों के ब्रेकफास्ट बनने से रोकने के लिए आप अपनी ऐसोशिएसन के माध्यम से कम किराये भाड़े में सुल्तानपुर, पीलीभित और अन्य पशुप्रेमियों के घर, ट्रक से पहुंचवाने में सहयोग दें । ताकि पशु प्रेमी अपनी स्वानवंदना के कर्तव्य का निर्वाह कर सकें ।

Exit mobile version