Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

केंदा घाटी में ओवरलोड ट्रक पलटने से हाईवे पर लगा लंबा जाम, हादसे बने चिंता का कारण

पेंड्रा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर रविवार को एक बार फिर हादसे ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दीं। कारीआम गांव के पास केंदा घाटी में धान से लदा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे हाईवे पर दोनों ओर से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ट्रक पलटने के कारण लंबा जाम लग गया, जिसमें छोटे-बड़े कई वाहन फंस गए।

हादसे के कारण यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। इस मार्ग से रोज़ाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, लेकिन आए दिन हो रहे हादसों ने अब लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

सड़क की हालत और ओवरलोडिंग बनी मुसीबत

स्थानीय लोगों का कहना है कि केंदा घाटी में ओवरलोड और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं। वहीं, बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। जगह-जगह बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कत होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

राहत कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और यातायात को बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया गया। पलटे ट्रक को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक कस्टम मिलिंग के कार्य में लगा हुआ था।

Exit mobile version