Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा होते-होते टला

आज सुबह बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जेपी वर्मा कॉलेज के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रायपुर से बिलासपुर गैस गोदाम जा रहा सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।

घटना सुबह करीब 5 बजे की है। जैसे ही ट्रक कॉलेज के पास पहुंचा, अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया और उसमें भरे हुए सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। गनीमत रही कि किसी वाहन या राहगीर को इस हादसे में चोट नहीं आई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया। सड़क पर बिखरे सिलेंडरों को भी हटा दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।

Exit mobile version