Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रसमडा हाईवे पर ट्रक में लगी भीषण आग, चालक-हेल्पर बाल-बाल बचे

दुर्ग: दुर्ग जिले के रसमडा हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया जब राजस्थान से आए एक ट्रक का टायर अचानक फट गया और ट्रक में आग लग गई। यह घटना रविवार शाम को हुई जब ट्रक रसमडा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत दुर्ग अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। एक दमकल गाड़ी से लगातार पानी की फुहारें लगाकर आग पर काबू पाया गया।

चालक-हेल्पर बाल-बाल बचे

खुद को संकट में देखकर ट्रक चालक और हेल्पर ने समय रहते ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि, ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-02-at-7.29.52-AM.mp4

Exit mobile version