Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

truck drivers’ strike: चालकों की हड़ताल के चलते स्कूल बसों का परिचालन ठप्प, बच्चों को स्कूल पहुँचाने की जिम्मारी परिजनों को मिली

trck driver strike

trck driver strike

रायपुर। truck drivers’ strike: हिट एंड रन मामले में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है हड़ताल के चलते डीजल नहीं मिला और स्कूलों के बसों के भी पहिए थम गए हैं. मंगलवार को बच्चों को ले जाने के लिए स्कूल वैन और बसे शहर में नहीं चली. हालांकि स्कूल प्रशासन की तरफ से बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पालकों को दी गई है.

स्कूलों में जारी रहेगी पढाई:


truck drivers’ strike: आज सुबह जब बसे हैं बच्चों को लेने नहीं पहुंची तो परिजनों ने ही बच्चों को स्कूल तक छोड़े, चालू की की हड़ताल का असर एमपी में खास देखने को मिल रहा है वहां हड़ताल के चलते राजस्थानी भोपाल सहित अन्य प्रमुख शहरों में बच्चों को छुट्टी घोषित कर दी गई है इधर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि चालकों की हड़ताल के चलते स्कूल बसों के लिए रिजल्ट नहीं मिला यही वजह है की बसें नहीं चल सकी झुकी छुट्टियां अभी भी खत्म हुई है इसलिए बेसन का परिचालन बंद होने के बावजूद स्कूल में छुट्टियां घोषित नहीं करने का ऐलान किया गया है.

Exit mobile version