Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कांग्रेस में काम के आधार पर हो चयन: टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

रायपुर। गुजरात में चल रहे कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के “काम नहीं करने वालों को हटाया जाएगा” वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बेबाक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग काम नहीं करते, वे कभी खुद से पद नहीं छोड़ते — ऐसे में उन्हें हटाने की सख्त ज़रूरत है।

सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में परफॉर्मेंस बेस्ड एसेसमेंट सिस्टम (कार्य निष्पादन आधारित मूल्यांकन प्रणाली) लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “जो काम करेगा, वही टिकेगा। कोई युवा है लेकिन अगर वह परफॉर्म नहीं कर पा रहा है तो उसका कोई मतलब नहीं।”

खुद के बारे में बात करते हुए सिंहदेव ने कहा, “मैं 72 साल का हूं, लेकिन अब भी मुझमें ऊर्जा है। इसलिए उम्र नहीं, परफॉर्मेंस ही असली कसौटी होनी चाहिए।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पार्टी में खुली और स्पष्ट समीक्षा होनी चाहिए, ताकि जनता और कार्यकर्ताओं के बीच विश्वास बना रहे।

Exit mobile version