Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

“मंत्री-मुख्यमंत्री को ट्रेनिंग की ज़रूरत?” – BJP की ‘मास्टरक्लास’ पर टीएस सिंहदेव का तंज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भाजपा विधायकों और सांसदों की तीन दिवसीय मास्टर क्लास कल से शुरू होने जा रही है। इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इस आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।

टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह शिविर उस वक्त हो रहा है, जब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और उनके विधायक, मंत्री, सांसद और यहां तक कि केंद्र सरकार के मंत्री भी इस प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा,

“जो लोग जनता द्वारा चुने गए हैं, जिनके पास मंत्री और सांसद जैसे जिम्मेदार पद हैं, अगर उन्हें ट्रेनिंग की ज़रूरत है, तो छत्तीसगढ़ की स्थिति क्या होगी, जनता खुद सोच सकती है।”

“भाजपा में RSS का दखल बढ़ा, पार्टी को होगा नुकसान”

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बढ़ते प्रभाव को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा,

“अब भाजपा में आरएसएस का हस्तक्षेप बहुत बढ़ गया है, जो पार्टी के लिए आने वाले समय में नुकसानदेह साबित हो सकता है।”

सिंहदेव का मानना है कि चुने हुए प्रतिनिधियों को इस तरह के प्रशिक्षण में भेजना लोकतंत्र और जनमत का अपमान है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से यह संदेश जाता है कि नेता योग्य नहीं हैं, उन्हें शासन और राजनीति की बुनियादी बातें सिखाई जा रही हैं।

राजेश मूणत के ‘परिवारवाद’ बयान पर पलटवार

टीएस सिंहदेव ने रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक राजेश मूणत के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस को परिवारवाद की जननी कहा था। सिंहदेव ने तीखा जवाब देते हुए कहा,

“राजेश मूणत पहले अपने (भाजपा) परिवारों को भी देख लें। लोकतंत्र में वही चुनकर आता है जो जनता को काबिल लगता है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार परिवारवाद का राग अलापती है, जबकि उनके खुद के कई नेता परिवार परंपरा से राजनीति में आए हैं। ऐसे में यह आरोप दोगली राजनीति को दर्शाता है।

Exit mobile version