सरगुजा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के अंबिकापुर में दिए गए बयान ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी। हालांकि, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया, लेकिन 2028 में कांग्रेस सरकार बनने का विश्वास जताया। भाजपा ने इस बयान को लेकर चुटकी भी ली।
टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया
टीएस सिंहदेव ने चरण दास महंत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“चरण दास महंत ने मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है। लेकिन कांग्रेस में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरगुजा से मैं, बस्तर से कोई और, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और सीएलपी लीडर चरण दास महंत मिलकर 2028 में चुनाव लड़ेंगे।”
उन्होंने आगे कहा,
“कांग्रेस की परंपरा के अनुसार नेतृत्व की जिम्मेदारी पीसीसी अध्यक्ष और सीएलपी लीडर की होती है। हम सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे।”
चुनावी हार और भविष्य की रणनीति
सिंहदेव ने 2023 के चुनावी नतीजों पर भी चर्चा करते हुए कहा,
“पिछले चुनाव में हम नहीं जीत पाए। मीडिया के आकलन के अनुसार कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कहीं न कहीं कुछ कमियां रही होंगी। हम उन कमियों को दूर करेंगे और 2018 की तरह 2028 में भी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। मेरा भी एक ही लक्ष्य है—कांग्रेस सरकार की वापसी के लिए पूरी मेहनत करना।”
भाजपा ने साधा निशाना
महंत के बयान पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर ही नेतृत्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, कांग्रेस ने साफ किया कि पार्टी एकजुट होकर अगला चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
क्या टीएस सिंहदेव को मिलेगा कांग्रेस का नेतृत्व? या पार्टी कोई और रणनीति अपनाएगी? 2028 का चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम होने वाला है।