Khajrana Ganesh Mandir : दान पेटी से निकले पौने दो करोड़, सोना- चांदी जेवरात

Khajrana Ganesh Mandir : वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ ही विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गई हैं। 11 मार्च को मंदिर की दान पेटियां खोली गई थीं, और तब से लगातार रुपयों की गिनती जारी है। अब तक मंदिर प्रबंधन समिति को पौने दो करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें बैंक में जमा कराया जा चुका है। फिलहाल सिक्कों की गिनती जारी है।

यह गिनती 11 मार्च से शुरू हुई थी और इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को शामिल किया गया है। दानपेटी में भारतीय करेंसी के अलावा बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा, सोने-चांदी के जेवरात, और भगवान गणेश को लिखी गई चिट्ठियां भी प्राप्त हुई हैं।

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों की साल में दो बार गिनती की जाती है। पिछले साल, दान पेटियों से 1 करोड़ 65 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। इस साल, यह राशि 2 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद है।

यह दान राशि मंदिर के रखरखाव, सामाजिक कार्यों, और धार्मिक गतिविधियों में उपयोग की जाएगी।

You May Also Like

More From Author