बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज और वाड्रफनगर वन परिक्षेत्रों में वन्य प्राणियों की तस्करी के मामलों में सरगुजा उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रामानुजगंज में तेंदुआ और भालू के खाल और मांस की अवैध बिक्री में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि वाड्रफनगर में हाथी दांत की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा गया है।
वन्यजीव तस्करी की शिकायतों पर कार्रवाई
बलरामपुर वन मंडल में वन्यजीव तस्करी की बढ़ती शिकायतों के बाद उड़नदस्ता टीम ने दबिश दी। वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में तीन आरोपियों को हाथी दांत की बिक्री की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं, रामानुजगंज में तेंदुआ और भालू के खाल और मांस की तस्करी करते दो अन्य आरोपियों को वाहन सहित पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और जब्ती
रामानुजगंज में पकड़े गए आरोपियों में अनिल कुमार (बभनी, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) और रामबचन (पुरानीडीह, रामानुजगंज) शामिल हैं। इनके पास से पल्सर बाइक (UP 64 AD 0806) और स्कूटी (CG 30 E 1027) जब्त की गई है।
आगे की कार्रवाई जारी
वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। तस्करी में प्रयुक्त वाहनों और बरामद वन्यजीव उत्पादों को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।