Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

हाईवे पर महिला से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

मुंगेली। बिलासपुर-रायपुर हाईवे (H-130) पर दिनदहाड़े महिला से पर्स लूटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों में से दो को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।

क्या है पूरा मामला?
घटना 29 अप्रैल की है, जब रायपुर जिले की रहने वाली ईश्वरी कैवर्त अपने बेटे के साथ एक्टिवा पर सवार होकर बिलासपुर से तिल्दा जा रही थीं। शाम करीब 4:50 बजे चंद्रखुरी ओवरब्रिज के पास बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने तेज रफ्तार में महिला का पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पर्स में ₹21,000 नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज थे।

SP ने बनाई विशेष टीम
शिकायत के बाद मुंगेली एसपी भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और डीएसपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में साइबर सेल और सरगांव थाना पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी और कबूलनामे
पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं:

पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लूट की रकम आपस में बांट ली थी। मोबाइल फोन मंजित के पास था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही 4,950 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी जब्त कर ली गई है। अन्य दस्तावेज उन्होंने खेत में फेंक दिए थे।

Exit mobile version