Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Raipur Crime News: होटल में छापेमारी, 15 लाख की हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार

रायपुर। आमानाका पुलिस ने टाटीबंध स्थित एक होटल में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से 150 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर से रायपुर आए थे।

हेरोइन बेचने की फिराक में थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी होटल ओयो में कमरा लेकर ठहरे हुए थे और संभवतः हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार को होटल में छापेमारी की गई।

पिछले मामलों से जुड़ रहे तार
इससे पहले, सरोना इलाके में भी एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे 20 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। इन चारों आरोपियों का कनेक्शन पंजाब के गुरदासपुर से पाया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

Exit mobile version