राजधानी में निकले दो बड़े अजगर, दहशत में रहने को मजबूर रहवासी…

राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके में पिछले 3 दिनों से दो विशालकाय अजगरों ने लोगों को डरा रखा है। साई नगर के रहने वाले लोग इन अजगरों के कारण भयभीत हैं, खासकर बच्चे सड़कों पर खेलने और बाहर निकलने से डरते हैं।

बताया जा रहा है कि खाली पड़ी जमीन पर कचरे के ढेर और घने पेड़ों के कारण जहरीले जीव-जंतुओं का यहां आना-जाना आम बात हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार वन विभाग और अन्य अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इनह न्यूज संवाददाता दामिनी बंजारे ने इन लोगों से बातचीत की। लोगों ने आरोप लगाया है कि किसी भी प्रकार का रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया गया है।

You May Also Like

More From Author