Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

लड़की के चक्कर में आधी रात को क्लब में भीड़ गए 2 लड़के, हुई फायरिंग

छत्तीसगढ़ : रायपुर के एक क्लब में शनिवार देत रात गोली चल गई. शहर के हाइपर क्लब में जमकर बवाल हुआ. गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई. विवाद प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ है.

दरअसल, दो युवकों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर पहले जमकर विवाद हुआ. इसके बाद एक युवक ने दूसरे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. फिर देखते ही देखते बात और ज्यादा बिगड़ गई. तैश में आकर दूसरे युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी विकास अग्रवाल और रोहित तोमर के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी रोहित तोमर ने विकास अग्रवाल के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. तैश में आकर विकास अग्रवाल ने मौके पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Exit mobile version