अरहर दाल के नाम पर भेज दिया पशु आहार, दाल मिल संचालक को लगाया 14 लाख का चूना…

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दाल मिल संचालक के साथ 14 लाख 25 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। दो कारोबारी भाइयों ने अरहर दाल दिलाने के नाम पर यह धोखाधड़ी की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ धोखा?

बिलासपुर के खपरगंज निवासी युसुफ अली भारमल की सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में दाल मिल है। व्यापार के दौरान उनकी पहचान मुंबई एपीएम मार्केट स्थित एसएम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुरेंद्र मिश्रा से हुई, जिसने खुद को दाल और दलहन का कमीशन एजेंट बताया।

पहले के सौदे सफल रहे, जिससे भरोसा बढ़ा। 13 फरवरी 2024 को एक नया सौदा हुआ, जिसके तहत युसुफ ने 4.50 लाख रुपये एडवांस भेजे। इस बार लक्ष्मी एग्रो नामक फर्म ने अरहर दाल के बजाय पशु आहार भेज दिया। शिकायत करने पर रकम लौटाने का आश्वासन मिला।

भाइयों की मिलीभगत से की गई ठगी

जांच में सामने आया कि त्रिवेणी इंटरप्राइजेस और एसएम ट्रेडर्स के मालिक सगे भाई हैं। इन्होंने युसुफ के जमा पैसों से दाल खरीदकर उसे ऊंचे दामों पर बेच दिया, लेकिन युसुफ को न दाल मिली और न ही पैसे वापस हुए।

जब उन्होंने पैसा वापस मांगा तो परेशानी का बहाना बनाकर सुरेंद्र मिश्रा ने और 2.25 लाख रुपए ले लिए। कई दिनों तक टालमटोल करने के बाद जब युसुफ को शक हुआ, तो वे मुंबई गए, जहां एसएम ट्रेडर्स का ऑफिस बंद मिला

You May Also Like

More From Author