Janjgir-Champa News: बटालियन के आवास में मिली दो शव, फांसी से झूल रही थी जवान की लाश

Janjgir Champa: हाल ही में प्रदेश से खबर आई थी की जवान ने खुद को गोली मार ली अब ऐसे ही एक खबर प्रदेश के जांजगीर चांपा से आ रही है जहां 11वीं बटालियन के जवान ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बात यही खत्म नहीं हुई, दरअसल जवान ने जिस आवास पर ख़ुदकुशी की है वहीं उसी रूम के बिस्तर पर एक महिला की भी शव बरामद की गई है. इस पारिस्थि को देखकर आशंका जताई जा रही की दोनों की मौत एक साथ ही हुई होगी.

इलाके में फैली सनसनी:

बटालियन के सरकारी आवास में ऐसे दो- दो लाश मिलने से इलाके में सनसनी पसर गयी है. जांजगीर चांपा में SP, ASP सभी मौके पर पहुँच गए हैं. वे घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं. इस लाश को देख कर कहा जा रहा कि यह घटना पांच दिन पहले हुई हो. सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

You May Also Like

More From Author