Raipur : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई। गटर साफ करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मृतकों की पहचान 19 वर्षीय डेविड साहू (खामहरिया, धमतरी) और 30 वर्षीय नीलकुमार पटेल (खुटादरहा, जांजगीर) के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिरयानी सेंटर के गटर टैंक की सफाई के लिए इन दोनों कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था।
अज्ञात कारणों से वे गटर में फंस गए और उनकी मौत हो गई। किसी तरह उन्हें गटर से निकालकर वी केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले पर एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और आगे की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।