रायपुर के Zouk क्लब में दो गुटों में झगड़ा, महादेव सट्टा किंग का भांजा भी शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर के Zouk क्लब में रविवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इस दौरान मारपीट के साथ हिंसक घटनाएं भी हुईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। झगड़े में अज्जू पांडे, भिलाई के प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर शामिल थे। पुलिस के अनुसार, पुलकित चंद्राकर महादेव सट्टा ऐप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर का भांजा है। पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना का पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह विवाद तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित Zouk क्लब में पुरानी रंजिश के चलते भड़क गया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने पिस्टल के बट से भी हमला किया। पुलिस ने क्लब के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। FIR दर्ज कर आरोपियों की पहचान और पतासाजी की जा रही है।

राजधानी की नाइटलाइफ में सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद रायपुर के नाइटलाइफ और क्लबों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन के लिए यह चेतावनी भी है कि क्लबों और बार में रात के समय सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है।

You May Also Like

More From Author