जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिन में करीब तीन करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की है। “ऑपरेशन आघात” के तहत पुलिस ने 14,027 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया और संगठित तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है।
पंजाब से झारखंड और बिहार तक चल रहा था तस्करी का नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया कि यह संगठित गिरोह पंजाब से शराब लोड कर ट्रकों के जरिए झारखंड और बिहार तक सप्लाई कर रहा था। पकड़े गए ट्रक चालकों ने पूछताछ में बताया कि तस्कर एक ही पैटर्न के तहत काम कर रहे थे, जिसमें ड्राइवरों को केवल निर्धारित स्थान तक ट्रक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता था। उन्हें यह जानकारी नहीं दी जाती थी कि ट्रक कहां लोड हुआ और कहां खाली किया जाएगा।
मोबाइल डाटा से मिली अहम जानकारी
शराब तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच के लिए पुलिस ने आरोपी ट्रक चालकों के मोबाइल की जांच की। इसमें एक और अवैध शराब से भरे ट्रक की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल अनूपपुर, मध्य प्रदेश में दबिश दी। वहां यूपी नंबर के ट्रक (UP 14 DT 7849) को जब्त किया गया, जिसमें 784 पेटी (7012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इस जब्ती की बाजार में अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक बलविंदर को हिरासत में ले लिया है।
जल्द पकड़े जाएंगे मुख्य सरगना
जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस जांच जारी है और जल्द ही इस अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। इस बड़े अभियान में शामिल पुलिस टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।