Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ज्वेलरी दुकान के कर्मचारियों से लूटपाट, नकाबपोश युवक फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

रायगढ़: शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में बीती रात सरला बिरला के पास बीच रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान के कर्मचारियों से दो नकाबपोश युवकों ने लूटपाट कर दहशत फैला दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, चक्रधर नगर चौक के पास स्थित श्री ओम ज्वेलर दुकान के कर्मचारी रोज की तरह रात में दुकान बंद कर जेवरात से भरे बैग को लेकर घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने उनसे छीना-झपटी कर जेवरात से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ भी की है। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि लूटा गया बैग दुकान के सभी सोने और चांदी के जेवरातों से भरा हुआ था। इस लूट की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/07/New-Project.mp4
Exit mobile version