एम्बुलेंस-ट्रक टक्कर में दो की मौत, छह घायल

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज सुबह किलेपाल क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। करीब 5 बजे एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई, जिसमें दो मेडिकल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया।

सूत्रों के मुताबिक, एम्बुलेंस किरंदुल स्थित NMDC अस्पताल से रायपुर मेडिकल कॉलेज एक मरीज को लेकर जा रही थी। हादसे के समय एम्बुलेंस में मरीज सहित कुल आठ लोग सवार थे। दुर्घटना कोडेनार थाना क्षेत्र में हुई और पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है।

You May Also Like

More From Author