Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

IED Blast में दो जवान घायल, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की थी नक्सलियों की साजिश

IED Blast

IED Blast

Sukma: IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खौफ अब भी बरकरार है. नक्सली पिछले कुछ महीनों से लगातार विभिन्न नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर स्थानीय लोगों को आतंकित कर दिया है. नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में दो जवान आ गये, जिससे वे घायल हो गये.

सुकमा में आईईडी विस्फोट:


IED Blast: सुकमा एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, सुरक्षा प्रदान करने के लिए किस्टाराम पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले डब्बामरका पुलिस कैंप से जिला बल, सीआरपीएफ 217 वाहिनी और कोबरा 208 वाहिनी की एक संयुक्त टीम को रवाना किया गया था. सड़क कार्य की अवधि के लिए. सलाटोंग इलाके में सुरक्षा बल तलाशी एवं बचाव अभियान चला रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 10:15 बजे जवानों ने सालाटोंग के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी को रौंद दिया. इससे आईईडी में विस्फोट हो गया.

विस्फोट से दो जवान घायल


IED Blast: विस्फोट होने से दो जवान घायल हो गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवान को उनके साथियों द्वारा पड़ोसी पुलिस शिविर में पहुंचाया गया। जहां घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद सुकमा पुलिस जवानों को बेहतर अस्पताल पहुंचाने की तैयारी कर रही है। कथित तौर पर दोनों जवान को गंभीर चोटें आईं।

Exit mobile version