13 लाख के इनामी दो खूंखार नक्सली ढेर, AK-47 समेत हथियार बरामद

Kondagaon : सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। कोंडागांव जिले के मरकाम पाल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ देर रात उस समय हुई जब DRG और बस्तर फाइटर्स की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। मारे गए नक्सलियों की पहचान ईस्ट बस्तर डिवीजन के DVCM हलदर और ACM रामे के रूप में हुई है।

इन दोनों नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था—हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख। मौके से एक AK-47 रायफल, अन्य हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

जिला कोंडागांव और नारायणपुर की सीमा पर स्थित किलम-बरगुम जंगल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने 15 अप्रैल को ऑपरेशन शुरू किया था। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है और बताया कि नक्सलियों के शव कोंडागांव लाए गए हैं।

You May Also Like

More From Author