सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सुकमा जिले में आज सक्रिय दो इनामी नक्सलियों समेत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। आत्मसमर्पित दो नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिससे कुल इनामी राशि 4 लाख रुपये होती है।
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रेरित होकर आत्मसमर्पण किया। इन योजनाओं का मकसद नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।
आत्मसमर्पण की इस प्रक्रिया में डीआईजी ऑफिस सुकमा, आरएफटी (रेपिड फोर्स टीम), और 151वीं वाहिनी सीआरपीएफ की अहम भूमिका रही। सुरक्षा बलों ने इसे नक्सल उन्मूलन के अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।