कोरबा। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी के बीच संवैधानिक पद पर रहते हुए प्रचार करने को लेकर एक और शिकायत दर्ज की गई है। बाल कल्याण समिति की सदस्य उमा भारती सराफ के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। आरोप है कि वह भाजपा महापौर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रही हैं, जबकि वह संवैधानिक पद पर कार्यरत हैं।
इससे पहले, बीजेपी ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक पर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में प्रचार करने और संवैधानिक पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। वहीं, कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के खिलाफ भी राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।