Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कोरबा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

Chhattisgarh: केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। वे शनिवार को देर शाम कोरबा पहुंचे और वहां स्थित एनटीपीसी के कावेरी भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। गिरिराज सिंह ने कोरबा जिले में MANREGA, NRLM, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भू-अभिलेख आधुनिकीकरण,वाटरशेड, अमृत सरोवर समेत अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की,और अफसरों से योजनाओं को लेकर चर्चा की.
केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कोरबा में चार, चिरौंजी, केला, पपीता उत्पादन को प्रोत्साहित करते हुए पशुपालन को बढ़ावा देने और सामाजिक वानिकी को स्थापित करते हुए पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए.

मंत्री गिरिराज सिंह ने महिला समूह के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए, साथ ही पारंपरिक खेती के स्थान पर अर्न्तवर्तिय समेत अन्य फसलों को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए। सिंह ने अफसरों को गौठानो में नई आर्थिक गतिविधि संचालित करने की दिशा में प्रयास करने के संबंध में भी सुझाव दिए।

Exit mobile version