धमतरी। जिले में आज एक अनोखी और प्रेरणादायक शादी का आयोजन किया गया, जिसमें पांच दिव्यांग जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस अनोखी शादी का आयोजन एक्जेट फाउंडेशन ने किया, जहां बाराती की भूमिका पुलिसकर्मियों ने निभाई। इस आयोजन ने न केवल सामाजिक एकता का संदेश दिया, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी फैलाई।
हेलमेट बनी पगड़ी, बारात बनी संदेशवाहक
शादी की विशेष बात यह रही कि सभी दिव्यांग दूल्हों को पगड़ी की जगह हेलमेट पहनाई गई। दूल्हे हेलमेट पहनकर बारात में शामिल हुए, जो शहर के आकर्षण का केंद्र रहा। धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने दूल्हों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया। इस पहल से उन्होंने संदेश दिया कि हेलमेट केवल एक वस्तु नहीं, बल्कि सुरक्षा का प्रतीक है।
बारात डीजे की धुन पर निकाली गई, जिसमें धमतरी विधायक और यातायात पुलिस ने भी हिस्सा लिया। सभी बारातियों ने विवाह समारोह को सड़क सुरक्षा के साथ जोड़ने के उद्देश्य की सराहना की।
सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजन
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित किया गया है। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा,
“बिना हेलमेट के वाहन चलाना न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि कई बार यह गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। हेलमेट पहनकर हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।”