Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Upcoming Skoda SUV: स्कोडा कर रही है नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी,जानिए कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली: भारत में स्कोडा ऑटो अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह एसयूवी फॉक्सवैगन ग्रुप के नए इंडिया 2.5 प्लान के तहत आने वाला पहला मॉडल होगा। यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाजार और एक्सपोर्ट के लिए भारत में ही बनाई जाएगी।

स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुछ खास बातें:

प्लेटफॉर्म: यह एसयूवी फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्कोडा कुशाक और स्लाविया जैसी गाड़ियों में भी किया गया है।
इंजन: इस एसयूवी में 1.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है।
फीचर्स: इस एसयूवी में LED हेडलैंप, LED टेललैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, और कई अन्य फीचर्स होने की उम्मीद है।
प्रतियोगी: इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी गाड़ियों से होगा।
नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आएगी, कंपनी इस एसयूवी के बारे में और जानकारी जारी करेगी

Exit mobile version