रायपुर। बिरगांव नगर निगम की सामान्य सभा में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब बजट भाषण के दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन के टेबल पर पानी उड़ेल दिया। 2025-26 के बजट की प्रस्तुति के दौरान हुए इस घटनाक्रम से सभा का माहौल गरमा गया और जमकर नारेबाजी हुई।
महापौर नंदलाल देवांगन ने 149 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, लेकिन विपक्षी पार्षद गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को लेकर आक्रोशित थे। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने बजट भाषण के बीच में टेबल पर कैन से पानी डाल दिया और “महापौर मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
सभा में हुई यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हंगामे के बाद सामान्य सभा में अव्यवस्था फैल गई, जिससे बजट सत्र प्रभावित हुआ।