रायपुर के मुजगहन थाने में हंगामा, आरोपी को छुड़ाने मचा बवाल… छुटते ही देख लेने की धमकी

Mujgahan Police Station : राजधानी रायपुर के मुजगहन थाने में शुक्रवार को जमकर हंगामा मचा। शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आरोपी आसकरण को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। भीड़ ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर गालियां बरसाईं। इतना ही नहीं, आरोपियों के जेल से छूटने पर पुलिस को देख लेने की धमकी भी दी।

गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी छोटू बंजारे को भी छुड़ाने की मांग को लेकर भी लोग थाने पहुंचे। हंगामे की सूचना पर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी, आरआई, टीआई समेत अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

इस इलाके में लगातार शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इसी मामले में छोटू बंजारे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को थाने लाया। इसके बाद परिजन थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें वापस घर भेज दिया।

हालांकि, अभी भी इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

You May Also Like

More From Author