वक्ता मंच ने दिव्यांग आश्रम में मनाया सेवा का उत्सव

रायपुर, 24 अगस्त 2025। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दलदल सिवनी स्थित दिव्यांग आश्रम पहुंचकर वहां के संचालक और रहवासियों से मुलाकात की। यह आश्रम जन सामर्थ्य कल्याण समिति द्वारा राकेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में संचालित है, जहां दिव्यांगजन के लिए आवास, प्रशिक्षण और गृह उद्योग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही विभिन्न व्यावसायिक संगठनों और शासकीय योजनाओं के सहयोग से उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं।

युवा लेखिका काव्या राजीव के जन्मदिन के अवसर पर उनके अभिभावकों की ओर से आश्रम को एक माह का राशन भेंट किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रेरणादायी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएसटी कमिश्नर एम. राजीव रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में दिव्यांगजन को जीवन संघर्ष में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू, संरक्षिका ज्योति शुक्ला, साथ ही परम कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव और सिंधु झा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वक्ता मंच के सदस्य जन्मदिन, वर्षगांठ, प्रमुख त्यौहार और अपने दिवंगत प्रियजनों की पुण्यतिथि को समाजोपयोगी कार्यों के माध्यम से सार्थक बनाते आ रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। अंत में संस्था द्वारा प्रदान किया गया राशन आश्रम संचालक राकेश ठाकुर को सौंपा गया। दिव्यांग आश्रम के संपूर्ण विकास के संकल्प के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


You May Also Like

More From Author