Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

लॉज आगजनी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश निकली कारण

रायगढ़। खरसिया के शुभम लॉज के बाहर दो वाहनों में आग लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुरानी रंजिश के चलते अनिश अग्रवाल (24 वर्ष) ने अपने दो सहयोगियों अमृत ठाकुर (20 वर्ष) और आकाश सूर्यवंशी (24 वर्ष) के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उन्हें उनके गृह नगरों से हिरासत में लिया और पूछताछ में मामले का पर्दाफाश किया।

क्या है पूरा मामला?

प्रार्थी केशव छपारिया ने 16 दिसंबर 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शुभम लॉज के नीचे खड़ी उनकी हीरो मेस्ट्रो स्कूटी और लॉज में ठहरे गुरदीप सिंह की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रात 12:20 बजे आग के हवाले कर दिया गया। इस आगजनी से दोनों वाहन पूरी तरह नष्ट हो गए, जिनकी कुल कीमत ₹1,15,000 थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ऐसे सामने आया सच

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और साइबर सेल की मदद से संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया। जांच के दौरान मुख्य आरोपी अनिश अग्रवाल का लोकेशन घटना के समय खरसिया के आसपास पाया गया।

अनिश अग्रवाल को बेमेतरा से हिरासत में लिया गया, जहां उसने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताए। पुलिस ने अमृत ठाकुर और आकाश सूर्यवंशी को भी उनके गृह ग्राम से गिरफ्तार किया।

वारदात का कारण और साजिश

आरोपी अनिश अग्रवाल ने खुलासा किया कि प्रार्थी से रकम और सामान वापस न मिलने की रंजिश में उसने बदले की नीयत से यह साजिश रची। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूटी में पेट्रोल डालकर आग लगाई, ताकि बड़ा नुकसान हो सके।

पुलिस की कार्रवाई और सख्त संदेश

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार (बेलेनो, UK-07-DY-6700), आरोपियों के कपड़े, जूते, और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। घटनास्थल पर आरोपियों को ले जाकर घटना का री-क्रिएशन भी कराया गया।

गिरफ्तार आरोपी

Exit mobile version