Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नशे में धुत आरक्षक का वीडियो वायरल, लड़खड़ाती जुबान से दिया चैलेंज

Drunk Police Viral Video

Drunk Police Viral Video

Viral Video : ग्वालियर थाने में पदस्थ आरक्षक अर्जुन सिकरवार का सोमवार रात शराब के नशे में धुत होकर अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में आरक्षक लड़खड़ाती जुबान से थाने के किसी भी व्यक्ति को फिट होने का चैलेंज दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर थाने के पास स्थित मंदिर के पुजारी का पूर्व में देहांत हो गया था। सोमवार को थाने के पास ही उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। तभी ग्वालियर थाने में पदस्थ आरक्षक अर्जुन सिकरवार वहां नशे में टल्ली होकर पहुंचा और अभद्रता करने लगा।

वीडियो में आरक्षक अर्जुन सिकरवार लड़खड़ाती जुबान से कह रहा है, “कोई है थाने में जो फिट हो।” जब एक व्यक्ति ने उससे पूछा कि तुम थाने से हो, तो वह कहता है, “हां, मैं थाने से हूं।”

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-13-at-3.01.38-PM-1.mp4

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आरक्षक अर्जुन सिकरवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

यह घटना पुलिस की छवि को धूमिल करती है।

Exit mobile version