‘बेटे के लिए पत्नी मांगने गया तो मुझे सौंप दिया’ कवासी लखमा के बयान का वीडियों वायरल

Kawasi Lakhma : अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कवासी लखमा का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, बुधवार को जगदलपुर के लालबाग मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से नामांकन सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं अपने बेटे की पत्नी ढूंढने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे पत्नी दे दी. लखमा के इस भाषण के बाद सभा में लोग हंसने लगे.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का चुनाव रद्द कर बस्तर लोकसभा से छह बार के सांसद कवासी लखमा को कोंटा विधानसभा से मैदान में उतारा है. टिकट को लेकर मचे घमासान के बीच कवासी लखमा दिल्ली पहुंच गए हैं. लखमा चाहते थे कि पार्टी उनके बेटे और सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी को टिकट दे। लेकिन बाद में पार्टी ने कवासी लखमा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. कवासी लखमा का यह बयान कांग्रेस के भीतर टिकट को लेकर मचे घमासान पर भी प्रकाश डालता है.

सभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बताया.

You May Also Like

More From Author