खजुराहो: ठगी करने वाले शातिर अपराधी लगातार नए-नए तरीके अपना कर लोगों के पैसे ऐंठने की तरकीबें अपना रहे हैं। हाल ही में, एक नया तरीका सामने आया है जिसमें ठग एटीएम से छेड़छाड़ करके लोगों के पैसों को विड्रॉल होने से रोक देते हैं। जब ग्राहक यह सोचकर चला जाता है कि तकनीकी समस्या के कारण पैसे नहीं निकले, तब ठग मौका पाकर वहां से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक मामला एमपी के खजुराहो से सामने आया है, जहां एक ग्राहक की सूझबूझ से उसके पैसे बच गए।
घटना खजुराहो शिल्पग्राम के सामने स्थित SBI एटीएम की है। आज सुबह करीब 8 बजे, एक ग्राहक एटीएम से कैश निकालने गया था। पेमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद जब ट्रांजेक्शन सफल होने का मैसेज स्क्रीन पर फ्लैश हुआ, लेकिन पैसे एटीएम से नहीं निकले, तो ग्राहक को शक हुआ। उसने गौर से देखा तो एटीएम में कैश निकालने वाली जगह पर टेप लगा हुआ था। जब उसने वहां लगी ब्लैक फिल्म टेप को हटाया, तो देखा कि 10,000 रुपए का कैश ब्लैक टेप के पीछे फंसा हुआ था। ग्राहक ने कैश प्राप्त कर लिया और किसी और के साथ इस तरह का फ्रॉड न हो, इसके लिए उसने एक वीडियो भी मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आसपास के लोगों के अनुसार, एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहता है। घटना सुबह 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस पूरे मामले में अभी तक खजुराहो SBI बैंक के मैनेजर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।