धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले के कुरूद ब्लॉक स्थित ग्राम सरबदा के प्राथमिक शाला का एक चिंताजनक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूली छात्रा को कक्षा के भीतर झाड़ू और पोछा लगाते हुए देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
शिकायत और मांग
ग्रामीण महिला पुष्प लता साहू ने इस घटना को अपनी आंखों से देखने के बाद ज़िला कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी। उनका आरोप है कि सफाई कर्मी मौजूद होने के बावजूद बच्चों से सफाई करवाना न सिर्फ ग़लत है, बल्कि उनके शिक्षा–अधिकार का उल्लंघन भी है। उन्होंने ज़िम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर की प्रतिक्रिया
धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने मामला संज्ञान में आते ही जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों, इसके लिए सख़्त व्यवस्था की जाएगी।
विद्यालय में क्या हुआ?
ग्रामीणों के अनुसार, विद्यालय में नियमित सफ़ाईकर्मी होते हुए भी छात्रों को झाड़ू–पोछा करने के लिए मजबूर किया जाता है। घटना के समय पुष्प लता साहू स्कूल के सामने से गुज़र रही थीं, तभी उन्होंने बच्चों को पढ़ाई की जगह हाथों में सफ़ाई के औज़ार लिए देखा।