गृह मंत्री विजय शर्मा ने की पुलिस विभाग की समीक्षा, तिरंगा यात्रा में भी हुए शामिल

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा सोमवार को ट्रेन से सरगुजा जिले के दौरे पर अंबिकापुर पहुंचे। आगमन के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित रेंज स्तरीय पुलिस बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें सरगुजा रेंज के अंतर्गत आने वाले छह जिलों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में पुलिस विभाग की गतिविधियों, अभियानों और प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की गई। गृह मंत्री ने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली में और कसावट लाने पर जोर दिया।

इसके बाद, भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में आयोजित तिरंगा यात्रा के तहत अंबिकापुर में भी यात्रा निकाली गई। गृह मंत्री विजय शर्मा ने सर्किट हाउस से घड़ी चौक तक तिरंगा यात्रा में भाग लिया, जिसमें भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक, प्रधान आरक्षक और एएसआई के लिए जारी एसओपी को न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने के बाद की स्थिति पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले की पुनः समीक्षा की जाएगी और न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

You May Also Like

More From Author