Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Bharat Sankalp Yatra: 02 जनवरी को विभिन्न स्थानों में पहुंचेगा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का रथ

vikas bharat sankalp yatra

vikas bharat sankalp yatra

Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निरंतर जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 02 जनवरी को सूरजपुर, भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर ब्लॉक में 10:00 बजे और 02:00 बजे की दो पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कार्यक्रम का आयोजन होना है।

Bharat Sankalp Yatra: जिसके अंतर्गत सूरजपुर ब्लॉक में समय 10:00 बजे से बीरपुर तथा 02:00 बजे से गणेषपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार से भैयाथान ब्लॉक में समय 10:00 बजे से कसकेला, ओड़गी ब्लॉक में समय 10:00 बजे से लांजीत तथा 02:00 बजे से कुप्पा में, प्रतापपुर ब्लॉक में समय 10:00 बजे से केरता तथा 02: 00 बजे से बोझा में निर्धारित किया गया है।

Exit mobile version