Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Vikramotsav 2024: लग रहा उद्योगपतियों का मेला, लाडली बहनों को सीएम की सौगात

Vikramotsav 2024 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1 मार्च को उज्जैन में शंखनाद और डमरूनाद के बीच विक्रमोत्सव 2024 का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने उज्जैन में उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला का भी उद्घाटन किया | इसके साथ-साथ उन्होंने लाड़ली बहनों के खाते में एक क्लिक से 1576 करोड़ की राशि भी ट्रांसफर की।

बता दें कि उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश के 3000 से अधिक उद्यमी भाग ले रहे हैं। इन उद्योगों में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उद्योगपतियों ने कहा कि पिछले कुछ सालों में एमपी उद्योगों के लिए बेहतर स्थान बना है। इसीलिए वह मध्य प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं।

इस आयोजन के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग, प्लास्टिक मैटेरियल, फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रिकल जैसी इंडस्ट्रीज प्रदेश में स्थापित होंगी। यह आयोजन मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव 283 इकाइयों को 508 हेक्टेयर भूमि के लिए आशय पत्र दिए. इससे प्रदेश में 12.170 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 26 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ-साथ उन्होंने 61 उद्योग इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इससे 12 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा.

Exit mobile version