बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में नशा और मोबाइल गेमिंग की बढ़ती लत अब पंचायतों के लिए चिंता का विषय बन गई है। बच्चों और युवाओं को इन आदतों से दूर रखने के लिए पंचायतें अब कड़े नियम लागू कर रही हैं।
गहिराभेड़ी पंचायत: PUBG-फ्री फायर पर रोक, ₹5,000 जुर्माना
कबीरधाम जिले के छुरिया ब्लॉक स्थित गहिराभेड़ी पंचायत ने तय किया है कि गांव में कोई भी बच्चा फ्री फायर या PUBG खेलते पकड़ा गया तो उसके माता-पिता से ₹5,000 का अर्थदंड वसूला जाएगा। कोटवार गांव में मुनादी कर यह नियम सभी को बता रहे हैं। हर महीने तीन बार इसकी घोषणा होगी, और जिस व्यक्ति की सूचना पर बच्चा पकड़ा जाएगा, उसे ₹1,000 का इनाम मिलेगा। सरपंच बेदबाई पोर्ते के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल गेमिंग से दूर कर पढ़ाई और खेलकूद की ओर प्रेरित करना है।
माथलडबरी पंचायत: अवैध शराब पर ₹31,000 दंड
राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के पास स्थित माथलडबरी पंचायत ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ा फैसला लिया है। गांव में शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर ₹31,000 का जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े जाने पर ₹10,000 का जुर्माना लगेगा। बैठक में सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शराब छोड़ने की शपथ भी ली।